ये ख़ास वर्जन IPHONE और IPAD को मिलेगा

अमेरिका की लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple द्वारा WWDC कांफ्रेंस में iOS 13 और iPadOS को iPhone और iPad के लिए पेश किया गया था. जिसके साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि स्टेबल सॉफ्टवेयर के साथ फाइनल रोल-आउट से पहले, अलग-अलग अपडेट्स के साथ पब्लिक बीटा को अपडेट किया जाएगा. इस श्रेणी में अब कंपनी ने इसका तीसरा पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है. जिसका उपयोग iPhone और iPad के चुनिंदा डिवाइस पर किया जा सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

कई नए फीचर्स iOS 13 public beta 3 में उपलब्ध होंगे. बीटा 3 में वॉयस मैसेज के लिए नया आइकॉन सिंबल दिया गया है. वहीं इसमें रिअरेंज ऐप्स ऑप्शन, होम स्क्रीन पर स्मॉलकर ऐप मेन्यू जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा नया बीटा 3डी टच परफॉर्मेंस को भी पहले की तुलना में बेहतर बनाएगा. साथ ही इससे सिक्योरिटी और पहले से बेहतर किया गया है. वहीं iPadOS public beta 3 में भी कई नए व उपयोगी फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही tvOS 13 और macOS Catalina का लेटेस्ट पब्लिक बीटा बग फिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा. लेकिन इसमें शामिल होने वाले फीचर्स की जानकारी ​फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि iOS 13 and iPadOS का तीसरा पब्लिक बीटा अपडेट के लिए यदि आपके पास नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप अपने डिवाइस के माध्यम से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए इनरॉल करना होगा. बता दें कि iPad यूजर्स के लिए पेश किया गया नया ऑपरेटिंग सिस्टम iPadOS को डेडिकेटली iPads के लिए लाया गया है. ​जो कि iPad mini 4 से लेकर 12.9-inch iPad Pro 2018 पर उपलब्ध होगा. साथ ही ये iPod touch 7th gen को भी सपोर्ट करता है. वहीं iOS 13 भी iPhone 6s से लेकर iPhone XS Max को सपोर्ट करता है.

E-Paper