
घर में गैस सिलेंडर व चूल्हा होने के बाद भी ससुराल वाले बहू को प्रताड़ित करने के लिए लकड़ी जलवाकर खाना बनवाते थे। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है। मस्तूरी क्षेत्र कुटेला निवासी मुकेश सांडे की शादी सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती से डेढ़ साल पहले हुई थी। मुकेश व उसके परिजन दहेज के नाम पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इसके साथ ही पति मुकेश उसकी चरित्र पर शंका करता था। इस दौरान पति व परिजन ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर दिया था।
घर में गैस चूल्हा व सिलेंडर होने के बाद भी उससे लकड़ी व चूल्हे में खाना बनवाते थे। ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की।
इस पर महिला थाने में उनके बीच सुलह कराने का प्रयास किया गया। लेकिन, परामर्श केंद्र में सुलह नहीं हो सका। लिहाजा, महिला की शिकायत पर पुलिस ने सास राधा बाई, ससुर जमुना प्रसाद व पति मुकेश के खिलाफ धारा 498ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।