यहां घूम रहा 22 जंगली हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर घुई परिक्षेत्र में लगभग 22 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से भ्रमण कर रहा है। वर्तमान में यह दल पी- 224 और 225 वनखंड में ठहरा है। ग्रामीणों के अनुसार यह गजदल कुछ दिनों पहले ही क्षेत्र में पहुंचा था और चार शावक को जन्म देने के बाद ग्राम घुई और बरपटिया के जंगल के मध्य झिरहिया जंगल में ठहरा है।

यह गजदल कुछ दिन पूर्व तक जंगल तक ही सीमित था, लेकिन अब यह दल ग्राम घुई सहित बरपटिया, बड़वार, दुलदुली, कड़चोला, हंसुआ नदी, गोरगी के क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत है।

बीती रात लगभग एक बजे बरपटिया जंगल से निकलकर गजदल गांव में पहुंचा। इस दौरान जंगल से लगे बांसदेव पुत्र लालमन सिंह के घर को 22 हाथी के दल ने घेर लिया। खुशकिस्मती से हाथी के आने की खबर बांसदेव को मिल गई थी और वह पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गांव आ गया था। इसमें रखा 25 क्विंटल धान, 3 क्विंटल चावल, अलमारी, पेटी, संदूक, ड्रम समेत सभी चीजों को तोड़फोड़ कर तीन-चार घंटे के बाद वापस जंगल की ओर चला गया।

E-Paper