झारखंड: दुमका में पुलिस हिरासत में अपराधी की मौत, क्‍वार्टर में फंदे से लटका मिला शव

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में आशीष टुडू नाम के अपराधी ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार रात की है। किसी घटना को अंजाम देने की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से मलूटी से दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ा था। इसमें एक जयराम भगत। दूसरा आशीष टुडू। थाना प्रभारी ने दोनों को हाजत में रखने के बजाय पुलिस क्वार्टर में रखा था। रात में ही आशीष ने किचन में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

आशीष पर पाकुड़ के महेशपुर में 2017 में डकैती का केस हुआ था। जिसमें वह जेल भी गया था। लेकिन शिकारीपाड़ा पुलिस पर यह सवाल है कि उसने हाजत में नही रखकर क्वार्टर में क्यों रखा। एसपी वाइएस रमेश ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करायी जाएगी। इसके लिए डीसी से बात की गयी है। थानेदार से 24 घंटा के भीतर जवाब मांगा गया है। मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड जांच करेगी। हालांकि एसपी ने मृतक के परिजन के हवाले से कहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी।

E-Paper