LIVE IPL-11: दिल्ली को तीसरा झटका, मोहित शर्मा ने शंकर को भेजा वापस
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10.2 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 78 रन बना लिए है.
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी हैं- मार्कस स्टोइनिस, डेविड मिलर, मुजीब जादरान और एंड्रू टाय. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी क्रिकेटर हैं- कॉलिन मुनरो, डेनायल क्रिस्चियन, क्रिस मॉरिस और ट्रेंट बोल्ट.
दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतरी हैं. दिल्ली की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर के हाथों में है, तो वहीं पंजाब की कमान रविचंद्रन अश्विन संभाल रहे हैं.
गंभीर ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और टीम को जीत दिला सकेंगे.’ अश्विन ने कहा, ‘मैं थोड़ा सा घबराया हुआ हूं, लेकिन मुझे सारी चीजें स्वीकार करनी होंगी.’
किंग्स इलेवन पंजाब
मेजबान पंजाब को अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से इस बार धुआंधार शुरुआत की उम्मीद होगी. गेल, मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.
इसके अलावा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं. गेंदबाजी में कप्तान अश्विन पर काफी दारोमदार होगा.
Here's the Playing XI for @DelhiDaredevils #KXIPvDD pic.twitter.com/TtlbzL9J9q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2018
दिल्ली डेयरडेविल्स
दूसरी तरफ, दिल्ली की टीम कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर के अनुभव से इस बार कुछ नया कर सकती है.
बल्लेबाजी में गंभीर, कोलिन मुनरो के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. ऑलराउंडर विजय शंकर और क्रिस मॉरिस भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
गेंदबाजी में अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम के अलावा ट्रेंट बोल्ट युवा गेंदबाजों के साथ मिलकर पंजाब के बल्लेबाजों की चुनौती को रोक सकते हैं. पंजाब और दिल्ली ने अबतक कुल 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 11 और दिल्ली ने नौ मैच जीते हैं.
.@lionsdenkxip Captain @ashwinravi99 wins the toss and elects to field first at Mohali.
Follow the game here – https://t.co/Id15wbkPlb #KXIPvDD pic.twitter.com/6UBlNFg1iA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2018
प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाई. मोहित शर्मा, मुजीब उल रहमान.
दिल्ली डेयरडेविल्स- गौतम गंभीर, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी.