प्रतापगढ़: रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग हुआ बाधित

प्रतापगढ़। पूर्वांचल में आज सुबह तेज हवा के साथ बारिश के कारण बड़ी संख्या में पेड़ गिरे हैं। इसी दौरान प्रतापगढ़ में आज एक पेड़ लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर ट्रैक पर गिरने से विद्युत लाइन के खंभे व तार गिरने से रेल संचालन काफी देर तक बाधित रहा।

प्रतापगढ़ में आज तेज आंधी के कारण लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर अंतू रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास रेल लाइन पर सफेदा का पेड़ गिर पड़ा। इसके कारण यहां निर्माणाधीन विद्युत लाइन के खंभे व तार के गिरने से लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पांच घंटे तक बाधित रहा। रेल संचालन बाधित रहने के कारण आधा दर्जन गाडियां प्रभावित हो गईं। ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना पर मौके पर रेल व आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे।

उधर इलाहाबाद, प्रतापगढ़ के साथ कौशाम्बी में आधी रात के बाद आंधी पानी आने से खेती को बड़ा नुकसान हो गया है। यहां पर खेत में कटा गेहूं भीग गया। इसके साथ ही आंधी में कटा पड़ा गेहूं उड़ कर दूसरों के खेत में पहुंचा। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हो गया। कटाई मड़ाई का काम पिछड़ा। इलाहाबाद के नारीबारी में ओले भी गिरे। जिससे आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। 

E-Paper