जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की बिगड़ी हालत 

सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

एंकर- हम में से ज्यादातर लोग दिन में कई बार चाय का सेवन करते हैं चाय भारत का सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थ है गांव गरीब होते में चौराहे पर घर में ऑफिस में हर जगह चाय के बगैर बात नहीं बनती लेकिन हम आप को होशियार होने की जरूरत है क्योंकि जहरीली चाय आपको अस्पताल भी भेज सकती है और आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं हरदोई में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर हो गई दरअसल हरदोई थाना टडियावां इलाके में गेंहूँ की फसल काटकर घर लौटे एक ही परिवार के एक बालक समेत 4 लोगों ने जहरीली चाय पी ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां पर इलाज चल रहा है..

हरदोई के टडियावा थाना के शिवलाल पुरवा निवासी सुरेश फसल काटकर  को घर लौटा जहां पर उसने घर में चाय बनाने को कही। .. उसी चाय के पीने से परिवार के सुरेश सुजाता शास्त्री रामवती और उनके बेटे सुमित ने चाय पी जिससे हालत बिगड़ गई सभी को जब जिला अस्पताल लाया गया जहां पर ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने चारों को जहर की आशंका पर भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर का कहना है चाय पत्ती या फिर दूध के संक्रमित होने की भी संभावना है और साथ ही यह भी हो सकता है कि चाय पत्ती के धोखे में किसी प्रकार का कीटनाशक पदार्थ चाय में डाल दिया गया है

बाईट- सुरेश मरीज

बाईट-डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव

E-Paper