जानिए, कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल सीजन-11 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल सीजन-11 का शुभारंभ शनिवार, 7 अप्रैल को होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले फैंस ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।

 

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस परफॉर्म करेंगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह परफॉर्म करेंगे। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बाकी फ्रैंचाइजियों का कोई भी कप्तान इसका हिस्सा नहीं बन पाएगा।

आईपीएल सीजन-11 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन शनिवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े में होगा। टीवी पर इसका लाइव प्रसारण शाम 6.15 बजे होगा। फैंस स्टार स्पोर्ट 1, स्टार स्पोर्ट 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट सेलेक्ट 1 एचडी पर इसका अंग्रेजी प्रसारण देख सकेंगे। वहीं स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी एचडी पर इसका हिंदी प्रसारण दिखाया जाएगा। फैंस हॉटस्टार पर भी इसका लाइव प्रसारण देख पाएंगे।

बता दें कि आईपीएल ओपनिंग सेरमनी से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने जमकर रिहर्सल किया। इसमें ऋतिक और जैकलीन के अलावा बॉलीवुड के कॉरियोग्राफर श्यामक डावर और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी नजर आए।

 
 
E-Paper