भारत ने इंग्लैंड को पराजित कर हासिल की रोमांचक जीत, सीरीज में 1-0 से आगे भारत

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (86) की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रोमांचक वनडे में इंग्लैंड को एक विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पांच गेंद शेष रहते नौ विकेट पर 208 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओर से हरमनप्रीत (21) और दीप्ति शर्मा (24) ने मंधाना के साथ उपयोगी साझेदारियां की।

 

इससे पहले पूनम यादव (4/30) और एकता बिष्ट (3/49) की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 49.3 ओवर में 207 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल व्याट (27) और टैमी ब्यूमोंट (37) ने 71 रन जोड़े। एफसी विल्सन ने 45 रन की पारी खेली।

बता दें कि इससे पहले भारत-इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और भारत को पछाड़कर इस सीरीज पर कब्जा किया था।

E-Paper