मौके के अनुसार करें अपनी ड्रेस का चुनाव

हर रंग का अपना एक अलग महत्व होता है. कई बार लड़कियां अपने कपड़ों के रंग को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं. उन्हें समझ में नहीं आता कि कौन से मौके पर किस रंग के कपड़े पहनना अच्छा होता है. आज हम आपको रंगों के मतलब बताने जा रहे हैं. आप उसके अनुसार अपने कपड़े सेलेक्ट कर सकती हैं. 

1- लाल रंग करेज, इच्छा शक्ति और अंदरूनी हिम्मत को दर्शाता है. लाल रंग के कपड़ों को हमेशा सुबह के समय पहनना चाहिए. लाल रंग के कपड़े पहनने से आपको खूबसूरत सुबह का एहसास होता है. 

2- ऑरेंज रंग स्वतंत्रता, खुशी और आत्म सम्मान का प्रतीक होता है. किसी भी नए काम की शुरुआत करने समय ऑरेंज कलर के कपड़े पहनना अच्छा होता है. ऑरेंज कलर पहनने से आपकी रचनात्मकता नजर आती है. 

3- पीला रंग खुश रहने और आत्म सम्मान का प्रतीक होता है. किसी भी तरह का पेपर वर्क करते समय पीले रंग के कपड़े पहने. 

4- हरा रंग संतुलन, खुले दिल, दया और प्यार का प्रतीक होता है. हरे रंग को पहनने से आपको फ्रेश महसूस होता है. शाम के समय वॉक करने या घूमने के वक्त हरे रंग की ड्रेस पहनना अच्छा होता है.

E-Paper