बड़ीखबर : तीन दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को भारत आएंगे। इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। ओली अपनी पत्नी राधिका शाक्या के साथ शुक्रवार की सुबह पहुंचेंगे। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में एक कारोबारी लंच कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शनिवार शाम को शिष्टमंडल स्तर की वार्ता से पहले वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

जानकारी के मुताबिक ओली अपनी यात्रा के पहले दिन यानी आज दिल्ली में नेपाली समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। शनिवार को नेपाली प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा, जहां वे भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे।  

शनिवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी की अलग से मुलाकात होगी। इस बीच ओली उत्तराखंड के पंतनगर में स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी जाएंगे। जहां उन्हें विज्ञान में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा।

 
E-Paper