दाढ़ी से डैंड्रफ को करें दूर, आजमाए ये घरेलू नुस्खे

दाढ़ी किसी भी मर्द की शान को बढाने के साथ ही उन्हें स्टाइलिश लुक देने का काम भी करती हैं। आजकल के समय में देखा जा रहा है कि पुरुष अपने को फैशन के साथ जोड़े रखने के लिए बियर्ड की मदद लेते हैं। पुरुषों की दाढ़ी घनी और सुंदर होने से उनके लुक को सुन्दर बनाने में मदद मिलती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या पुरुषों के लिए परेशानी का कारण बनती हैं। ऐसे में आज हम कुछ ऐसे नुस्खों की जानकारी लेकर आए हैं जो दाढ़ी को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएँगे। तो आइये जानते है इन घरेलू नुस्खों के बारे में।

सिरका
सिरका बालों संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है। सिरके को हल्का गर्म करके दाढ़ी पर लगाएं। एक दिन छोड़कर ऐसा करें। कुछ ही दिनों में रूसी की समस्या दूर हो जाएंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beard tips,dandruff in a beard,remedies to get rid of dandruff in a beard ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुरुषों की दाढ़ी में डैंड्रफ, दाढ़ी में डैंड्रफ से छुटकारा, दाढ़ी में डैंड्रफ के उपाय

शैंपू
डैंड्रफ कम करने वाले शैम्पू का इस्तेमाल भी कर सकते है, लेकिन ध्यान रखे की इसको सिर्फ 5 मिनट के लिए ही बालों में लगाएं। ऐसा करने से रूसी दूर होने के साथ ही बालों में शाइनिंग भी बनी रहेगी।

दालचीनी और नींबू
सर्दियों के मौसम में दालचीनी का पेस्ट लगाकर दाढ़ी से डैंड्रफ को कम किया जा सकता हैं। दालचीनी में नींबू का रस मिलाकर इसको 15 मिनट लगाएं। अब इसको गुनगुने पानी से धोएं। इस पेस्ट को लगाने से चहरे और दाढ़ी में नमी बनी रहेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beard tips,dandruff in a beard,remedies to get rid of dandruff in a beard ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुरुषों की दाढ़ी में डैंड्रफ, दाढ़ी में डैंड्रफ से छुटकारा, दाढ़ी में डैंड्रफ के उपाय

जैतून तेल और अदरक
जैतून के तेल में अदरक का रस मिला लें। इससे दाढ़ी पर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से रूसी खत्म हो सकती है।

आंवला
आंवला तेल को हल्का गर्म करके चेहरे पर मालिश करें। ऐसा करने से बालों का रूखापन और डैंड्रफ कम हो जाएगी और दाढ़ी की ग्रोथ भी सही से होगी।

अंडा
अंडे से रूसी की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके लिए 2 अंडों को हल्के गुनगुने पानी में डालकर मिलाएं। इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक दाढ़ी पर लगाएं।

E-Paper