बचे हुए चावल से बनाए यह बेहतरीन डिश, मिनटों में होगी तैयार

अक्सर देखा गया है कि घरों में भोजन जब ज्यादा बच जाता है तो उसे जानवर को खिला दिया जाता हिं या फेंक दिया जाता है। लेकिन जब बात आती हैं बचे हुए चावल की लोग इससे अपने घर में इडली या खीर बनाना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए बचे हुए चावल की एक ऐसी बेहतरीन डिश लेकर आए हैं जो मिनटों में तैयार हो जाती हैं और सभी को पसंद आती हैं। हम बात कर रहे हैं चीले की। तो आइये जानते हैं बचे हुए चावल से चीले बनाने की Recipe के बारे में।

chile recipe,recipe,leftover rice recipe,rice chile recipe,special recipe ,चावल के चीले की रेसिपी, रेसिपी, चीले रेसिपी, बचे हुए चावल के चीले, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– 2 कटोरी या (जितना बचा चावल हो)
– 2 छोटे टमाटर
– 1 बड़ी प्याज
– 1 शिमला मिर्च
– 2 हरी मिर्च
– 1 नींबू का रस
– 2 पापड़
– 1/2 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
– 1/2 टीस्पून चिली फ्लेक्स
– 1 1/2 कप बेसन
– एक मुट्ठी बारीक कटी धनियापत्ती
– 1 टीस्पून नमक
– 1/4 टीस्पून हल्दी
– 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1 कटोरी दही
– 1 टेबलस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
– जरूरत के अनुसार पानी
– तेल
– नॉनस्टिक पैन/तवा

chile recipe,recipe,leftover rice recipe,rice chile recipe,special recipe ,चावल के चीले की रेसिपी, रेसिपी, चीले रेसिपी, बचे हुए चावल के चीले, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

– सबसे पहले टमाटर को काट लें। इसका गूदा निकाल लें। प्याज को भी बारीक टुकड़ों में काट लें।
– शिमला मिर्च को काटकर बीच का हिस्सा निकाल लें। छोटे टुकड़ों में काट लें।
– हरी मिर्च को बारीक काट लें।
– एक बर्तन में बचे हुए चावल में टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, चिली फ्लेक्स और पापड़ को चूर करके मिला लें।
– इसे 10-15 मिनट तक ढककर रख दें।
– अब एक बर्तन में बेसन, धनियापत्ती, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, पाउडर, दही, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
– फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला घोल तैयार कर लें। इसे 20-25 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि बेसन फूल जाए।
– तय समय बाद बेसन के घोल एक बार फिर से मिला लें।
– इसके बाद इस घोल में चावल और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
– धीमी आंच नॉनस्टिक तवा में 1-2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
– जैसे ही तेल गर्म हो जाए तो इसमें बड़ी कड़छी से बैटर डालकर फैला लें।
– 3-4 मिनट तक मीडियम टू स्लो आंच पर पकाएं। फिर से सावधानी पूर्वक पलटकर दूसरे तरफ सेंक लें।
– इसी तरीके से बाकी बैटर से भी शानदार चीला तैयार कर लें।
– इस चीले को मनपसंद चटनी या सॉस के साथ खाएं।

E-Paper