तीन दिनों में 73 पशुओं की मौत: योगी सरकार

सरकार की ओर से जगह-जगह खुलवाई गई अस्थायी गोशालाओं में दुर्व्यवस्था और बीमारी के चलते बीते तीन दिनों में 73 पशुओं की मौत हो गई है। इनमें सबसे अधिक जौनपुर में 40 मवेशी मरे हैं। मरने वाली ज्यादातर गायें हैं। जौनपुर के डोभी क्षेत्र के उमरी गांव की अस्थाई गोशाला में 143 पशु रखे गए थे, जिनमें तीन दिन के अंदर 24 पशु मर चुके हैं। इसके अलावा करंजाकला क्षेत्र के जगदीशपुर अकबर गांव में चार, मड़ियाहूं में एक, सतहरिया में चार पशुओं की मौत हो चुकी है और पांच बीमार हैं। प्रशासन 25 पशुओं की मौत की बात को स्वीकार कर रहा है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि मृत पशुओं की संख्या 40 से अधिक है।

 

 

E-Paper