संजय बांगड़ पर गाज गिरना तय: विश्व कप

विश्व कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ को करार खत्म होने के बावजूद 45 दिन का विस्तार मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने के बाद बीसीसीआई सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। सूत्रों की मानें तो एक अहम सदस्य की टीम से छुट्टी हो सकती है। मीडिया सूत्रों की मानें तो बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ की जगह सुनिश्चित नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक मुख्य धड़े का मानना है कि उन्हें अपना काम बेहतर तरीके से करना चाहिए था। बांगड़ सहायक कोच होने के साथ-साथ टीम के बल्लेबाजी कोच भी है।

E-Paper