यह इमारत मानी जाती है राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा सुरक्षित, मंडराते रहते है हेलीकॉप्टर

आमतौर पर देखा गया हैं कि जब भी किसी देश में सबसे सुरक्षित जगह की बात की जाती है तो उसे राष्ट्रपति भवन ही माना जाता हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में एक ऐसी इमारत है जिसे राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा सुरक्षित माना जाता हैं और उसकी सुरक्षा के लिए उसके ऊपर दिन भर हेलीकॉप्टर मंडराते रहते है। लेकिन आखिर ऐसा क्या हैं जो इस इमारत की इतनी सुरक्षा की जाती हैं। तो आइये हम बताते है इससे जुड़ी रोचक जानकारी के बारे में।

weird news,fort knox,america,high secure building,more secure than the president house ,अनोखी खबर, अमेरिका, फोर्ट नॉक्स, सबसे सुरक्षित इमारत, राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा सुरक्षित इमारत

इस इमारत को फोर्ट नॉक्स के नाम से जाना जाता है। असल में फोर्ट नॉक्स अमेरिकी आर्मी की एक पोस्ट है, जो केंटुकी राज्य में है और यह एक लाख नौ हजार एकड़ में फैला हुआ है। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक माना जाता है। इस इमारत का निर्माण अमेरिकी आर्मी द्वारा साल 1932 में किया गया है। यहां की सुरक्षा इतनी कड़ी है कि यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। यह इमारत चारों तरफ से दीवारों को घिरी हुई है, जो काफी मजबूत मोटी ग्रेनाइट से बनी है। इसकी सुरक्षा में करीब 30 हजार अमेरिकी सैनिक लगे हुए हैं।

weird news,fort knox,america,high secure building,more secure than the president house ,अनोखी खबर, अमेरिका, फोर्ट नॉक्स, सबसे सुरक्षित इमारत, राष्ट्रपति भवन से भी ज्यादा सुरक्षित इमारत

फोर्ट नॉक्स की छत पूरी तरह से बम प्रूफ है। इसपर किसी भी तरह के बम धमाके का कोई असर नहीं होता। इसके अलावा इसके चारों ओर कई तरह के अलार्म सिस्टम भी लगे हैं। इसकी सुरक्षा बंदूकों से लैस अपाचे हेलीकॉप्टर करते हैं। बिना विशेष आज्ञा के इमारत तो क्या, इस जगह पर भी कोई नहीं जा सकता। दरअसल, फोर्ट नॉक्स एक गोल्ड रिजर्व है, जिसमें करीब 42 लाख किलो सोना रखा हुआ है। इसके अलावा यहां अमेरिकी स्वतंत्रता का असली घोषणा पत्र, गुटेनबर्ग की बाइबिल और अमेरिकी संविधान की असली कॉपी जैसी अतिमहत्वपूर्ण चीजें भी मौजूद हैं।

E-Paper