Jio GigaFiber के लॉन्च से पहले BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किया है

Jio GigaFiber के भारतीय बाजार में आने की खबर के साथ ही ब्रॉडबैंड बाजार में हलचल शुरू हो गई है। कंपनियां अभी से अपने प्लान्स को सस्ता कर रही है या नए प्लान्स और बेनिफिट्स ऑफर कर रही हैं। इस कड़ी में BSNL ने अपनी नई फाइबर नेटवर्क ब्रॉडबैंड सेवा Bharat Fiber के प्लान्स रिवाइस किए हैं। BSNL ने फिलहाल दो प्लान रिवाइस किए हैं और दोनों की प्लान्स की कीमतों में बदलाव किए गए हैं।

पहले प्लान की कीमत Rs 777 है। अब तक इस प्लान में 500GB प्रति महीना ऑफर किया जा रहा था। हालांकि, रिवीजन के बाद अब इस प्लान में 600GB डाटा प्रति महीना दिया जाएगा। इसके मासिक रेंटल को अब बढ़ाकर Rs 849 प्रति महीना कर दिया गया है। इसी के साथ, इसमें 50Mbps की स्पीड मिलेगा, लेकिन डाटा सीमा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 2Mbps पर आ जाएगी। इसमें सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।

दूसरे प्लान में अब तक 50GB डाटा प्रति महीना दिया जा रहा था। रिवीजन के बाद, इस प्लान में 55GB डाटा प्रति महीना दिया जा रहा है। इस प्लान में 100Mbps की डाटा स्पीड दी जा रही है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद, स्पीड कम होकर 4Mbps हो जाएगी। इस प्लान की कीमत को Rs 3,999 से बढ़ाकर Rs 4,499 कर दिया गया है। इसमें सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।

E-Paper