लखनऊ: डीआईजी,लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार का बयान
लखनऊ
डीआईजी,लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार का बयान
भारत बन्द के दौरान कुछ जिलों में हिंसा हुई
मुजफ्फरनगर,मेरठ,हापुड़,आगरा में हिंसा
पुलिस बल ने संवेदनशीलता के साथ मशक्कत की
4-5 जिलों में कुछ घटनाएं हुई हैं-प्रवीण कुमार
पश्चिमी यूपी में पुलिस ने संवाद करने की कोशिश की
आसमाजिक तत्वों ने कानून अपने हाथ में लिया
रास्ते बंद होने से बीमार लोगों को असुविधा हुई
हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए
448 लोगों को हिरासत में लिया गया-प्रवीण कुमार
सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर कार्रवाई हो रही
दलितों में अफवाहें फैलाईं हैं,उनपर भी कार्रवाई होगी
अभी स्थिति नियंत्रित है,लेकिन सभी जिले हाई अलर्ट हैं
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश हैं
chc के आकंड़े लिए जाएंगे जारी-प्रवीण कुमार
कई जिले में 7 कहीं 8 पुलिसकर्मी घायल हैं
जहां लाठीचार्ज करने की नौबत आई किया गया
जहां आसूं गैस छोड़ने की नौबत आई किया गया
90 प्रतिशत प्रदेश में शांति रही है-प्रवीण कुमार
कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है-प्रवीण