राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद स्कूल बनेगा केंद्रीय विद्यालय, सरकार ने दी मंजूरी

 दिल्ली सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार के इस आग्रह पर अपनी सहमति दे दी कि राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल को केंद्रीय विद्यालय में बदल दिया जाए. यह वही स्कूल है, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मीष सिसोदिया के अनुरोध पर लगातार दो साल शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक के रूप में उपस्थित हुए थे.

1946 में हुई थी सर्वोदय विद्यालय की स्थापना
राष्ट्रपति भवन परिसर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय की स्थापना 1946 में तत्कालीन केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने की थी. सन् 1962 में इस स्कूल के प्रशासन का दायित्व दिल्ली शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया गया था.

केंद्रीय विद्यालय देश में केंद्रीय सरकार का जाना माना स्कूल संगठन है. मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन आता है.

E-Paper