मामूली विवाद में एक भाई ने दुसरे भाई को मारी गोली “

बाँदा जनपद में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बंडे पुरवा का है जहां मामूली विवाद के चलते भाई ने हीं भाई को गोली मार दी । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बांदा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया जहाँ युवक की हालत चलते उसे जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया है । वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

जहां देर रात एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मामूली विवाद चलते गोली मार दी जिसमे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल भाई को बाँदा ट्रामा सेंटर पहुँचाया व आरोपी भाई की तलाश में जुट गयी है । जब इस मामले में परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि बड़े भाई सत्यनारायण व घायल के बीच में खेत पर लगे एक पेड़ पर विवाद हो गया था

जिसके चलते आज रात बड़े भाई ने शराब के नशे में अपने ही सगे छोटे भाई को गोली मार दी और यह भी बताया कि जिस बंदूक से भाई को गोली मारी वह लाइसेंसी बंदूक थी, जब इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी और घायल को घटनास्थल से तत्काल बांदा जिला अस्पताल के लिए भेज दिया, वही घायल जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने देखते ही उसे तुरंत कानपुर के लिए रिफर कर दिया है । बतादें कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई सत्यनारायण मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

E-Paper