
दिल्ली में एक पिता ने रूह कंपा देने वाला जुर्म किया है. इस जल्लाद ने अपनी पत्नी, दो फूल सी बेटियों और मासूम बेटे की गरदन चाकू से रेत दी. इससे उस शख्स की मानसिक हालत का अंदाजा लगा सकते हैं. पड़ोसी कह रहे हैं कि उस शख्स की दिमागी हालत सही नहीं थी. बिगड़ी मानसिक स्थिति में ही उसने अपने ही परिवार के साथ खूनी खेल खेला है.