एक बार फिर दलित व्यक्ति की हत्या: गुजरात

गुजरात में दलित व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. यहां रणपुर-बरवाला सड़क से गुजर रहे दलित सरपंच के पति को 6 लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. ये मामला बुधवार का ही है. 51 साल के मांजीभाई सोलंकी को लोगों ने इतना मारा की वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद मांजीभाई ने किसी को फोन कर ये सूचना दी लेकिन बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.

E-Paper