फोर्ड इंडिया डीलरशिप कंपनी की कई कारों पर डिस्काउंट: 1.25 लाख तक
डीलर्स द्वारा Aspire, Freestyle और EcoSport फोर्ड इंडिया मॉडलों पर 1.25 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सारे मॉडल्स 2018 में मैन्युफैक्चर किए गए हैं. जहां तक डिस्काउंट की बात है तो ये इंजन, वेरिएंट और कलर ऑप्शन पर निर्भर करेगा. 2018 Ford Aspire के यूनिट्स की बात करें तो यहां डीजल-मैनुअल कॉन्फिगरेशन में 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक Trend, Trend+ और Titanium वेरिएंट्स पर इस डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. हालांकि ये डिस्काउंट केवल वाइट गोल्ड, ऑक्सफर्ड वाइट और स्मोकी ग्रे कलर वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है.