करण ओबेरॉय के लिए जेल में रहना काफी मुश्किल

करण ओबेरॉय पर एक मह‍िला ने रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई और करण ओबेरॉय को जेल भी जाना पड़ा. फिलहाल करण के ख‍िलाफ दर्ज मामल फर्जी निकलता दिख रहा है. उन्हें मुंबई हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई. ज‍िस मह‍िला ने झूठा आरोप लगाया था उसे हिरासत में ले ल‍िया गया है. लेकिन करण बेकसूर हैं या कसूरवार ये जांच करने में मुंबई पुल‍िस को काफी वक्त लगा.

 

E-Paper