वेब सीरीज लैला चर्चा में: कहानी भविष्य पर आधारित

दीपा मेहता की वेब सीरीज लैला इन दिनों चर्चा में है. इस सीरीज की कहानी भविष्य पर आधारित है. जिसमें सभ्यता और संस्कृति के नाम पर महिलाओं के शोषण को दर्शाया गया है. इस फिल्म की कहानी मुख्य किरदार शालिनी रिजवान चौधरी (हुमा कुरैशी) के आस-पास घूमती नजर आती है. इस सीरीज की कहानी साल 2047 के समाज को दर्शाती है. जहां एक ताकतवर इंसान गुरुमाता खुद सभ्यता और संस्कृति का ठेकेदार बना हुआ है. जो संस्कृति के खिलाफ जाने वालों को खुद सबक सिखाता है. उनकी जान तक ले लेता है. दरअसल, इस सीरीज की कहानी दिल्ली के एक आश्रम और उसके संचालक बाबा की कहानी से प्रेरित नजर आती है. जिसका पर्दाफाश 19 दिसबंर 2017 में हुआ था. पुलिस ने वहां छापेमारी की थी.

E-Paper