ममता बनर्जी से मिलने को हड़ताली डॉक्टर्स राजी: पश्चिम बंगाल

बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स सीएम ममता बनर्जी से मिलने को राजी हो गए हैं. डॉक्टर्स अब बिना मीडिया की मौजूदगी के सीएम ममता बनर्जी से सचिवालय में मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात सोमवार दोपहर एक बजे होगी. हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के साथ मुलाकात की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाए. बता दें कि NRS मेडिकल कॉलेज में साथी डॉक्टर्स की पिटाई से नाराज पश्चिम बंगाल के डॉक्टर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर हैं. “मुख्यमंत्री सोमवार को मुलाकात के लिए तैयार हो गईं हैं, हमने हर मेडिकल कॉलेज से दो प्रतिनिधियों को बुलाया है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने शनिवार को ही चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टर्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

E-Paper