शोएब अख्तर, बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में थे पागल
चलिए इस खास मौके पर आपका पाकिस्तान क्रिकेट और भारतीय सिनेमा से जुड़ा एक मशहूर पुराना किस्सा सुनाते हैं। क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से डराने वाले शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया था कि सुनने वालों के पैर से जमीन खिसक गई थी। शोएब ने बताया कि भारत दौरे पर एक बार उनकी मुलाकात क्यूट सी दिखने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से हुई थी और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। इतना ही नहीं सोनाली की फिल्म ‘इंग्लिश बाबू देसी मैम’ देखने के बाद शोएब सोनाली के इतने बड़े फैन बन गए कि उनकी तस्वीर अपने बटुए में रखने लगे थे। उनके कमरे की दीवार सोनाली के पोस्टर्स से भरी पड़ी थी।