इंग्लिश टीम मुश्किल में सलामी बल्लेबाज चोटिल: world cup 2019
शुक्रवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के लिए अगले 24 से 48 घंटे अहम है. मॉर्गन ने बताया कि उनको पीठ में समस्या है, जबकि रॉय को मांसपेशियों में खिंचाव है. मॉर्गन ने बताया कि रॉय को स्कैन के लिए भेजा गया है. मॉर्गन का भी स्कैन होगा. मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप के दावेदारों में शामिल है, लेकिन उसके कप्तान और सलामी बल्लेबाज के फिट नहीं होने से इंग्लिश टीम मुश्किल में है.