“सूर्यवंशी” को लेकर फैलाए जा रही “नकारात्मकता” से दूर रहें: अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे उनकी आगामी फिल्म “सूर्यवंशी” को लेकर फैलाए जा रही “नकारात्मकता” से दूर रहें. अक्षय (51) ने ट्विटर पर यह अपील करते हुए कहा कि वह फिल्म पर “सकारात्मक दृष्टिकोण” से काम कर रहे हैं.