फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च को कंपनी ने डीले कर दिया: Huawei

Huawei Mate X को इस फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शोकेस किया गया था. लॉन्च के लिए जून का महीना तय किया गया था, लेकिन अब कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करेगी. Huawei ने बताया है कि कंपनी इसकी गहन तरीके से टेस्टिंग कर रही है ताकि इसे कन्जूमर्स के लिए तैयार किया जा सके. चूंकि सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले लॉन्च के बाद रिव्यू युनिट्स में समस्या आ रही थी और यह टूट रहे थे, इसलिए कंपनी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. Galaxy Fold के कुछ रिव्यू युनिट्स में समस्या आ रही थी. सैमसंग के भी इस स्मार्टफोन की शिपमेंट को फिलहाल टाल दिया गया है.

E-Paper