नेटफ्लिक्स सीरीज बन गई दर्शकों की फेवरेट: ब्लैक मिरर

नेटफ्लिक्स हम सभी के जीवन का बड़ा हिस्सा बन चुका है. इसपर आने वाले कई शो हम सभी को पसंद हैं और हम इन बेहतरीन शोज को देखने का कोई  मौका नहीं छोड़ते. नेटफ्लिक्स के शोज जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, ब्लैक मिरर, 13 रीजन्स व्हाई और ऑरेंज इस द न्यू ब्लैक, जनता के बीच काफी फेमस हैं. हालांकि इस समय एक नए शो ने इस सभी फेमस शोज को धूल चटा दी है.

E-Paper