किम कर्दाशियां, ने लॉन्च किया प्रोग्राम: ट्रंप के साथ
किम कर्दाशियां गुरुवार को दोबारा अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंची और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं. किम ने व्हाइट हाउस में सेकंड चांस हायरिंग एंड री-एंट्री इवेंट में हिस्सा लिया. एक खबर के मुताबिक, किम व्हाइट हाउस में जेल से रिहा हुए कैदियों के वापस बिना किसी जजमेंट के काम पर जाने में मदद का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में पास हुए फर्स्ट स्टेप एक्ट के बारे में भी बात की, जो अहिंसक मुजरिमों को दोबारा समाज का हिस्सा बनने का मौका देता है. ब्लैक पैंट सूट और खूबसूरत हेयरस्टाइल में पहुंची किम ने अपनी स्पीच में बताया कि वे कैसे पूर्व कैदियों के लिए काम कर रही हैं और लड़ाई लड़ रह हैं. अपनी स्पीच में उन्होंने इवांका ट्रंप और उनके पति जैरेड कुशनर को मदद के लिए शुक्रिया भी अदा किया. किम ने कहा, “मैं बदलाव लाना चाहती थी और सही काम करना चाहती थी, पर मुझे नहीं पता था कि मैं क्या करू.”