रणवीर सिंह अपने करियर की ऊंचाईयों पर
तीन सुपरहिट फिल्में – पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय देने के बाद रणवीर सिंह अपने करियर की ऊंचाईयों पर हैं. रणवीर ने सिर्फ एक साल में बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से 500 करोड़ की कमाई करवाई है और ऐसे में उनकी डिमांड का बढ़ना लाजमी था. खबर है कि रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म 83 के प्रोड्यूसर के साथ फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा लेने की डील साइन की है. इस फिल्म के मुनाफे के हिस्से को रणवीर के लिए प्लान करके रखा गया है और फिल्म की रिलीज के बाद जो भी मुनाफा होगा, उसमें एक तय हिस्सा रणवीर को भी दिया जाएगा. सिर्फ 83 ही नहीं बल्कि रणवीर अब से अपनी आने वाली हर फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा लिया करेंगे. ऐसा बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स करते हैं और अब रणवीर भी उन्हीं में शामिल हो गए हैं.