हरदोई डीएम पर परेशान करने का अारोप लगा सीतापुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दिया इस्तीफा

सीतापुर (-NKB) में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिप्रसाद अंबेडकर ने शुक्रवार को अप्रत्याशित रूप से प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया। उनके पास हरदोई जिले का अतिरिक्त प्रभार भी है।…

लखनऊ (-NKB) प्रदेश में दलितों को लेकर गर्मायी सियासत के बीच ही एक दलित अधिकारी ने हरदोई के जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देकर सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है। सीतापुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हरिप्रसाद अंबेडकर ने शुक्रवार को अप्रत्याशित रूप से प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया। उनके पास हरदोई जिले का अतिरिक्त प्रभार भी है.NKB।*

अपने त्यागपत्र के साथ अंबेडकर ने प्रमुख सचिव को इस्तीफे के कारणों की विस्तार से जानकारी भी दी है। उन्होंने बताया है कि वह सीतापुर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पद पर तैनात हैैं। हरदोई का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है। दिनांक 28 मार्च को सायंकाल वह अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना के 324 लाभार्थियों की सूची लेकर हरदोई डीेएम के आवास पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने रात 11 बजे तक उन्हें आवास पर बैठाये रखा। फिर सुबह आने का आदेश दिया। अगले दिन 29 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे वह फिर डीएम आवास पर पहुंचे। दोपहर दो बजे तक डीएम आवास पर रहे। डीएम अन्य लोगों से मिलते रहे लेकिन उन्हें वक्त नहीं दिया। फिर वह स्टेनो को फाइल देकर वापस अपने आफिस आ गए।

साढ़े चार बजे पुन: डीएम आवास पर उन्हें बुलाया गया। वहां पर जिलाधिकारी के स्टेनो ने पत्रावली वापस करते हुए कहा कि डीएम साहब ने यह प्रमाणित करने को कहा है कि प्रस्तावित व्यक्ति सभी मानकों को पूर्ण करते हैैं। इसके साथ यह भी प्रमाणित करें कि सभी लाभार्थी पहली बार प्रस्तावित किए जा रहे हैैं। मैैंने दोनों बातें उसी समय प्रमाणित कर दीं। इसके बाद सायं सात बजे तक डीएम ने उन्हें नहीं बुलाया।

इस बीच मेरी तबीयत बिगडऩे लगी। इसके बाद मैैं फाइल डीएम साहेब के स्टेनो को देकर चला आया। उन्होंने बताया कि फाइल डीएम साहेब की मेज पर लगा दी गई है। पत्र में कहा गया है कि डीएम के हस्ताक्षर न होने से 324 लाभार्थियों के बैैंक खातों में बीस हजार रुपये प्रति लाभार्थी के हिसाब से 64.80 लाख रुपये की धनराशि नहीं अंतरित नहीं की जा सकी है। इससे मानसिक तनाव में हूं और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।

आरोप बेबुनियाद : डीएम.N KB

*हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अंबेडकर के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर हो चुके हैैं और शनिवार को पैसा भी लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाएगा। डीएम ने बताया कि अंबेडकर तीन महीने से समीक्षा बैठकों में नहीं आ रहे थे। उन्हें 25 मार्च को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए। 28 मार्च को भी उन्होंने एक लिपिक से फाइल भेजवा दी थी। डीएम ने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी ने भी अंबेडकर के खिलाफ शासन को लिखा था। *

E-Paper