पूर्व कोच जॉन राइट कोच से बढ़कर दोस्त थे. गांगुली

सौरव गांगुली ने माना कि टीम के पूर्व कोच जॉन राइट उनके लिए कोच से बढ़कर दोस्त थे. गांगुली और राइट इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में कंमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें गांगुली और 64 साल के राइट ने बातचीत की.

E-Paper