FIR दर्ज करवाने से कुछ नहीं होता: तनुश्री दत्ता
नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता केस में पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है. तनुश्री ने एक पुराने मामले को लेकर इंटरव्यू में नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ‘बी समरी’ रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया कि नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. अब नाना को पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बाद तनुश्री का कहना है, अगर आपको शोषण करने वाले लोगों को सजा देनी है तो उनका नाम सोशल मीडिया पर उछालना अच्छा है. क्योंकि FIR दर्ज करवाने से कुछ नहीं होता.