बैन हुए नामीबिया के क्रिकेटर क्रिस्टोफेल विलजोन
नामीबिया क्रिकेटर क्रिस्टोफेल विलजोन को आईसीसी ने चार मैचों के लिए बैन किया है. विलजोन पर टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्वॉलीफायर मैच के दौरान अनुचित बयानबाजी का आरोप लगा. विलजोन युगांडा के खिलाफ खेलते हुए भेदभावपूर्ण स्लेजिंग का दोषी पाया गया.