सालों बाद भी कायम बॉर्डर का जादू: वॉर फिल्म

आज ही के दिन सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसे सही मायनों में भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म कहा जा सकता है. जेपी दत्ता की मशहूर फिल्म बॉर्डर 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी. साल 2019 में भले ही उरी जैसी फिल्में बन रही हों जो तकनीक, सिनेमैटोग्राफी और बजट के मामले में बेहतर हो लेकिन बात अगर किसी फिल्म के साथ जुड़ाव, भावनाओं और नॉस्टेलजिया की हो तो बॉर्डर से बेहतर वॉर फिल्म मिलना मुश्किल है. शायद यही कारण है कि इस फिल्म को राष्ट्रीय एकीकरण के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नरगिस दत्त अवॉर्ड भी दिया गया था. 3 नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुकी बॉर्डर साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

E-Paper