चक्रवात वायु तेजी से गुजरात के तट की ओर: 170 KM की रफ्तार से

चक्रवात वायु मुंबई कोस्ट के आसपास दिखना शुरू भी हो गया है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं तो वहीं पेड़ भी गिर रहे हैं. ऐसे में सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है. अनुमान है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह चक्रवात वायु गुजरात के तट से टकरा सकता है. इस दौरान इसकी रफ्तार 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. NDRF की टीम इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए गुजरात पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

 

E-Paper