बिग बी के ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के PM की प्रोफाईल फोटो कैसे ?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल सोमवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर की प्रोफाइल फोटो हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी, लेकिन 24 घंटों के अंदर अमिताभ बच्चन का ट्व‍िटर अकाउंट र‍िकवर हो गया है। ब‍िग बी ने मंगलवार सुबह दो ट्वीट किए।
इसके अलावा बायो भी बदल दिया गया है, जिसमें लव पाकिस्तान लिखा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है, लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है।

हैकर्स ने अमिताभ के अकाउंट से ट्वीट किया था, “ये पूरी दुनिया के लिए एक ज़रूरी संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के रवैये की निंदा करते हैं। हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं और आपको यहां बड़े साइबर हमले के बारे में बता रहे हैं। अयिल्दिज टिम टर्किश साइबर आर्मी।”

तुर्की की फुटबॉल टीम पिछले दिनों यूरो 2020 का क्वालिफाइंग मैच खेलने आइसलैंड गई थी। वहां पहुंचने के बाद तुर्की के खिलाड़ियों की एयरपोर्ट पर गहन तलाशी ली गई थी।

र‍िकवर के बाद अमिताभ ने पहले ट्वीट में ल‍िखा.

T 3191 – सिर्फ शब्दों से न करना,किसी के वजूद की पहचान
हर कोई , उतना कह नही पाताजितना समझता और महसूस करता है. ~ Ef sp
“express not just in words the existence of one ; not everyone has the capability to say what they understand and feel ” ~ ab pic.twitter.com/WfAgosafqd
– Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019

वही दूसरे ट्वीट में ल‍िखा.

जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो https://t.co/3EkLA0HlA6
– Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं। उनके 3.74 करोड़ फॉलोअर्स हैं। आए दिन वे ट्व‍िटर के जरिए अपने विचार लोगों के साथ साझा किया करत हैं।

सलमान की को-स्टार बैंकॉक की गलियों में कपड़े बेचती आईं नजर
ट्व‍िटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अमिताभ अपने फैंस को अपनी हर गतिविध से अपडेटेड रखते हैं। उनके ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से फैल गई है।

E-Paper