IPL नीलामी से पहले युवराज ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, हो सकता है करोड़ों का नुकसान
लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले एक बड़ा मौका अपने हाथ से निकाल दिया। दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह कोई भी कमाल करने से चूक गए। इसका नुकसान अब उन्हें आईपीएल की नीलामी में उठाना पड़ सकता है। 27 जनवरी को होने वाली नीलामी में हो सकता है कि कोई भी फ्रैंचाइजी उन पर दांव लगाने से कतराए। युवी टीम इंडिया में अपनी वापसी पहले ही कठिन कर चुके हैं और अब आईपीएल में भी उनके लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं।
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने 96 के स्ट्राइक रेट से 216 गेंद में महज 208 रन बनाए, जिसमें नाबाद 50 (40 गेंद), नाबाद 35 ( 35 गेंद), 8 ( 16 गेंद), 4 ( 8 गेंद), 21 ( 14 गेंद), 29 ( 25 गेंद), 40 ( 34 गेंद), 17 ( 33 गेंद) और 4 ( 11 गेंद) रन की पारियां शामिल हैं।
इसके अलावा उनका आईपीएल में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। युवी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वह न सिर्फ अपने खराब फॉर्म से ही टीम के लिए चिंता का सबब रहें बल्कि उनकी फिटनेस भी एक बड़ी परेशान बनकर सामने आई है।