बीजापुर में 40 लाख रुपए की अवैध सागौन लकड़ी जब्त

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने 40 लाख रुपए की अवैध लकड़ी को जब्त करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के भोपालपट्टनम क्षेत्र के मट्टी मर्का इलाके में वन विभाग के अफसरों को बड़ी तादाद में जंगल में सागौन के कटे हुए लट्ठ बरामद हुए हैं।

यहां जंगल में ही अवैध तरीके में लकड़ी का कारखाना चलाया जा रहा था। जंगल से ही वन विभाग के अफसरों ने ट्रैक्टर से चलने वाली आरा मशन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

E-Paper