अवैध शराब पीने से 23 लोगों की मौत …..

बाराबंकी में अवैध शराब पीने से 23 लोगों की मौत के बाद पड़ोसी जनपद सीतापुर में कच्ची शराब पीने से 3 युवकों की मौत ,करीब आधा दर्जन लोग बीमार
24 घण्टे में तीन मौतों से एक्शन में नजर आया प्रशासन
एसडीएम सीओ ने 29 मई को पूरे दिन लिया घटना का जायजा
मृतको के परिजनों एवं बीमार लोगों से भी करते रहे बातचीत देर शाम करीब 9 बजे एडिशनल एसपी मधुबन सिंह पहुंचे चौकी पैंतेपुर एडिशनल एसपी ने भी गांवों में जा कर मृतकों के परिजनों और बीमारों से की थी मुलाकात देर रात करीब 10 बजे के बाद पैंतेपुर चौकी पहुंचे कप्तान सीतापुर एलआर कुमार
कप्तान एलआर कुमार ने भी मृतको एवं बीमारों सेकी मुलाकात मुलाकात के दौरान शराब बेचने वाले व्यक्ति के बारे में मिली कई अहम जानकारी 30 मई की सुबह और 29 की रात करीब 1:30 बजे सैदनपुर गांव पहुंचे आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत आईजी ने बीमारों को पुलिस सुरक्षा में इलाज हेतु भेजा जिला अस्पताल आज कोतवाल महमूदाबाद गोपाल नरायण सिंह और चौकी इंचार्ज पैंतेपुर उदयवीर सिंह पर  हुई बडी कार्यवाही चौकी से मात्र 200 मीटर दूर बेची जा रही थी शराब।
E-Paper