खेत में काम कर रहे वृद्ध को बाघ ने हमला कर किया घायल

रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: ग्राम पुछड़ी में बाघ ने हमला कर वृद्ध को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया।

पुछड़ी निवासी गोविंद सिंह (63) पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अपने गेहूं के खेत मे काम कर रहे थे। समीप ही उसका पोता देवराज व बहु गीता भी खेत में काम कर रही थीं।

इसी बीच खेत से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया। गोविंद के पोते और आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ उन्हें छोड़कर चला गया। घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार है। ग्रामीण बाघ के आतंक से अपने खेतों में खड़ी फसल को काटने में भी डर रहे है। उन्होंने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर रेंज के रेंजर संतोष पंत का कहना कि गोविंद सिंह पर हमला करने वाला बाघ नहीं, बल्कि गुलदार है। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों ने गांव में गश्त शुरू कर दी है।

E-Paper