अब यहां गायों के लिए बनाये जा रहे है शौचालय, प्रदूषण पर ऐसे लगेगी रोक

हाल ही में स्वछता मिशन के तहत कई कार्य किये जा रहे है लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे है उसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे। नीदरलैंड में गायों के लिए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं। वहां पर इस खास तरह की सेवा से हर कोई हैरान है। कहा अजा रहा है कि यह गाय के लिए टॉयलेट इसलिए बनाए जा रहे हैं, ताकि अमोनिया से होने वाला प्रदूषण कम हो सके।

 

गायें भी करती है शौचालय का इस्तेमाल:

एक डच वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने गायों के लिए एक नई यूरिनल डिवाइस भी बनाई है। खेती के क्षेत्र में विश्व में नीदरलैंड दूसरे स्थान पर है और हेंक के फार्म में इस यूरिनल डिवाइस की मदद से रोजाना 15 से 20 लीटर गोमूत्र एकत्रित होता है। इसी लेकर उन्होंने एक परीक्षण में पाया था कि गाय के यूरिन से निकलने वाला अमोनिया पर्यावरण को प्रदूषित करने में सक्षम है।

कैसे करता है काम:

हेंक की बनाई डिवाइस खुले मैदान में यूरिन करने के बाद उत्पन्न अमोनिया की मात्रा को आधे से भी अधिक कम कर देती है। हक ने बताया कि यदि पर्याप्त साधन हों तो हम इस समस्या से निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया कि गाय को यह आदत सिखानी होती है कि वे यूरिन टॉयलेट बॉक्स में ही करें। अगर आप सिखाएं तो गाय टॉयलेट जाना भी सीख जाएगी

E-Paper