इस शख्स ने इंसानों के लिए नहीं, मधुमक्खियों के लिए खोला MCDONALD रेस्टोरेंट

जिस तरह से इंसानों के लिए खाने की जगह खास होती है वैसे ही कुछ लोग होते हैं जिन्हें छोटे छोटे जीव के लिए कुछ खास करना पसंद होता है. वैसे बता दें, इंसानी जीवन के लिए मधुमक्खियों का जीवित रहना बेहद ज़रूरी है. पिछले कुछ सालों से दुनियाभर में मधुमक्खियों की कॉलोनियां समाप्त होती जा रही हैं. लेकिन यहां हम उनके बारे में एक खास बात बताने जा रहे हैं जो बेहद ही अनोखी है. बता दें, मधुमक्खियों के खत्म होने के चलते एक शख्स ने कुछ सोचा है.

 

 

बता दें, इसी समस्या को देखते हुए McDonald’s ने स्वीडन में मधुमक्खियों के लिए एक मिनी आउटलेट की शुरुआत की है. दुनिया के इस सबसे छोटे आउटलेट को ‘McHive’ नाम दिया गया है. इस आउटलेट को पेड़-पौधों से घिरे एक घास के मैदान के बीच में रखा गया है, ताकि इंसानी बस्तियों से दूर मधुमक्खियां यहां बिना ख़तरे के रह सकें. वहीं मधुमक्खियों को यहां पर किसी भी तरह की समस्या न आये इसलिए McDonald’s के इस मिनी आउटलेट को ख़ास तौर पर डिज़ाइन किया है. McDonald’s ने इसे डिज़ाइन करने की ज़िम्मेदारी ख़ासतौर पर अपने एक प्रोफ़ेशनल कारपेंटर को सौंपी थी.

E-Paper