पति नहीं करता था कोई काम तो पत्नी करना चाहती थी दूसरी शादी लेकिन…

हाल ही में अपराध का एक मामला ग्वालियर के महानगर से सामने आया है. इस मामले में ग्वालियर थाना क्षेत्र के मेवाती मोहल्ले में सोमवार विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और थाने पहुंच गया और जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मिली खबरों के अनुसार जो हुआ है वह चौकाने वाले हैं. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर थाना क्षेत्र की मेवाती मोहल्ला निवासी सुनीता पत्नी अनिल कोली कमलाराजा अस्पताल में स्टॉफ नर्स थी और यहां वह गिरीश चुग के मकान में किराए से रहती थी.

 

 

वहीं बीते सोमवार की सुबह सुनीता का पति अनिल ग्वालियर थाने पहुंचा और थाने पर मौजूद प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह को बताया कि उसकी पत्नी से विवाद हुआ और उनके बीच मारपीट हुई तो उसने सुनीता को मार डाला. इस मामले में यह भी बताया गया है कि मृतका कमलाराजा अस्पताल में स्टॉफ नर्स थी और दस साल पहले उसका विवाह अंबेडकर नगर यूपी निवासी अनिल से हुआ था और उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी हनी और छोटी बेटी मिनी है.

इस मामले में मृतका की छोटी बेटी मिनी ने पुलिस अफसरों को बताया कि ”सुबह पापा-मम्मी का गला घोटने के साथ ही कैची से वार कर रहे थे, वह मां को बचाने पहुंची तो पापा ने उसे चांटा मारा और सोने को बोल दिया.” वहीं इस मामले में मृतका के भाई महेन्द्र ने बताया कि ”आरोपी कोई काम धंधा नहीं करता था और काम करने के लिए जब उसकी बहन बोलती थी तो वह मारपीट करता था, कई बार उसे बचाने के लिए वे घर पर आए थे.” अब इस मामले में जांच जारी है.

E-Paper