खून से सना महिला पर्यटक का शव मिला गोवा के होटल में,  ब्‍वॉयफ्रेंड लापता

उत्‍तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित एक होटल के कमरे में खून से सना शनिवार को महिला पर्यटक का शव मिला। शव का पोस्‍टमार्टम करने के लिए पणजी के नजदीक बामोबिल्‍म के गोवा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। महिला की पहचान अल्‍का साहनी के रूप में की गई है, जो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। महिला ने 20 अप्रैल को अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ होटल में इंट्री ली थी। घटना के बाद ये ब्‍वॉयफ्रेंड लापता है।

सूत्रों का कहना है कि होटल के स्‍टाफ ने शनिवार को सफाई के लिए कमरे में प्रवेश में प्रवेश किया तो उन्‍हें महिला का शव मिला। उनके गले पर चाकू के कई निशान थे। हालांकि बड़े पुलिस अधिकारियों ने मामले को लेकर कोई भी टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया है।

पुलिस सूत्रों को कहना है कि होटल के सीसीटीवी में कैमरे में दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी के प्रवेश करने से पहले कमरे से दो लोग बाहर निकल रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों पक्षों की तलाश के लिए पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है। हमने बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और सीमा चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सतर्क किया है।

E-Paper