हेल्‍दी शिशु के लिए प्रेग्‍नेंसी के दौरान जरूर कराएं ये जरूरी जांच, नहीं होगी क्रोमोसोमल विकृति

22q11.2 एक कोड भाषा या पासवर्ड की तरह महसूस होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह डाउन सिंड्रोम के बाद सर्वाधिक पाई जाने वाली क्रोमोसोमल विकृति का नाम है। इस बारे में हमें मेडजिनोम लैब्स प्रोग्राम डायरेक्टर-एनआईपीटी की डॉक्‍टर प्रिया कदम बता रही हैं। आइए जानें इस अनजानी क्रोमोसोमल विकृति के बारे में जानें और ये भी जानें कि इस बीमारी से शिशु कैसे प्रभावित होते है और इससे बचने के लिए हमें कौन से उपाय अपनाने चाहिए।

E-Paper