हार्दिक पटेल बोले- मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए

गुजरात के पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए और बाद में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। हार्दिक पटेल ने तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए वीरमगाम से वोट डालने के बाद कहा- ‘चौकीदार ढूंढ़ना होगा तो मैं नेपाल चला जाऊंगा।’

हार्दिल पटेल ने कहा, मुझे देश में ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो इस देश की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, युवाओं और जवानों को मजबूत कर सके। मुझे चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए।
हार्दिक पटेल गुजरात के कड़ी तालुका के भाजपा कार्यकर्ता भरतभाई पटेल के बेटे हैं। उन्होंने अहमदाबाद के सहजानंद कॉलेज से स्नातक किया है। हार्दिक पटेल ने गुजरात के पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और ओबीसी दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया और इसके बाद वह पटेल समुदाय का प्रमुख चेहरा बना गया। गुजरात में आबादी का पांचवां हिस्सा पटेल समुदाय का है। इसके बाद हार्दिक कांग्रेस में शामिल हो गए।
E-Paper